कोडरमा, दिसम्बर 3 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। नगर पंचायत डोमचांच को भंग करने की मांग के समर्थन में मंगलवार को चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय स्थित पानी टंकी मैदान में 'नगर पंचायत डोमचांच भंग हो नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट' का शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य प्रायोजक प्रेमांशु कुमार, कांग्रेस नेत्री लीलावती मेहता, रोहित मेहता तथा भाजपा नेता राजेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया। आयोजन में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के खिलाड़ी शामिल हैं। टूर्नामेंट की पूरी जिम्मेदारी भीम सिंह संभाल रहे हैं। उद्घाटन मैच वार्ड संख्या 05 और गुडविल कॉमर्स एकेडमी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर गुडविल कॉमर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वार्ड सं...