कोडरमा, जनवरी 2 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत बगडो गांव में बुधवार रात 22 वर्षीय रामबचन साव की सड़क हादसे में हुई मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मृतक के परिजनों ने इसे सामान्य दुर्घटना मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है। इस संबंध में मृतक की मां भीखनी देवी ने डोमचांच थाना में लिखित आवेदन देकर रामबचन के दोस्त राहुल कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं तथा पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। परिजनों के अनुसार, रामबचन साव को उसका दोस्त राहुल कुमार पिकनिक के बहाने अपने साथ ले गया था। देर रात राहुल ने परिजनों को सूचना दी कि रामबचन सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना मिलते ही परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पिकनिक के...