कोडरमा, जून 22 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोमचांच नगर पंचायत क्षेत्र में जनता की सुविधा के लिए बनाए गए लगभग 10 मॉड्यूलर टॉयलेट आज शोपीस बनकर रह गए हैं। नगर क्षेत्र के मुख्य चौक-चौराहों, बाजारों एवं सरकारी कार्यालय परिसरों में स्थापित ये शौचालय न तो चालू हैं और न ही इनमें बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं। शहर के सीएम हाई स्कूल मैदान, डोमचांच थाना भवन के समीप, प्रखंड कार्यालय परिसर, बालिका उच्च विद्यालय के सामने समेत कुल 10 स्थानों पर इन टॉयलेट का निर्माण कराया गया था। उद्देश्य था कि राहगीरों, खासकर महिलाओं और बेघरों को शौचालय की सुविधा मिल सके। लेकिन न तो इन शौचालयों में पानी की व्यवस्था की गई है, न ही इनका नियमित रखरखाव होता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन टॉयलेटों के ऊपर लगाए गए प्लास्टिक की पानी टंकियां जर्जर हो चु...