कोडरमा, अक्टूबर 14 -- डोमचांच। डोमचांच मंजुला शर्मा मेमोरियल एकेडमी में सोमवार को सेवानिवृत्त शिक्षाविद् सुखदेव प्रसाद सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। शिक्षकों ने उन्हें शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए उनके योगदान को सराहा। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. प्रो. के.पी. शर्मा ने कहा कि सुखदेव प्रसाद सिंह जैसे शिक्षाविद समाज और शिक्षा के लिए प्रेरणास्रोत हैं। श्रद्धांजलि सभा में निदेशक रजनीश, प्रशासक राम प्रवेश पांडे, अभिषेक कुमार पांडेय, शिव कुमार साव, अलख सिंह, रीता कुमारी, राजन मेहता, राकेश रोशन, संजीत शर्मा, प्रिंस बर्नवाल, आशिष एवं प्रीति चौधरी, नेहा कुमारी, अमिता राय और प्रीति प्रियदर्शिनी सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...