कोडरमा, दिसम्बर 25 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय के मैदान में कोडरमा लोकसभा सांसद खेल महोत्सव के तहत फुटबॉल का फाइनल मुकाबला 25 दिसंबर को खेला जाएगा। इस अवसर पर महिला फुटबॉल फाइनल में डोमचांच और जयनगर की टीमें आमने-सामने होंगी, जबकि पुरुष फुटबॉल फाइनल में डोमचांच और चाराडीह की टीमों के बीच मुकाबला होगा। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव उपस्थित रहेंगी। वहीं खेल महोत्सव के संयोजक मुकेश जालान भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। उक्त जानकारी भाजपा नगर अध्यक्ष सुजीत मेहता ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...