कोडरमा, अगस्त 9 -- डोमचांच, प्रतिनिधि। महेशपुर-ढाब मार्ग स्थित सलैया घाटी में शनिवार की सुबह बड़ा हादसा टल गया, जब तेज रफ्तार में जा रहा एक नया टोटो अनियंत्रित होकर पलट गया। टोटो में सवार लोग बाल-बाल बच गए। बताया गया कि वाहन सतगांवा की ओर जा रहा था। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे वाहन चालकों और ग्रामीणों ने तुरंत दौड़कर टोटो सवारों को बाहर निकाला और पलटे वाहन को सड़क पर लाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सलैया घाटी का यह मोड़ बेहद घुमावदार है और सड़क की हालत काफी जर्जर है, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग की मरम्मत और सुरक्षा उपायों की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...