कोडरमा, दिसम्बर 18 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवसागर में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से किए गए कब्जे का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। बुधवार को अंचलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर सरकारी जमीन की नापी कराई और जेसीबी मशीन से अवैध चहारदीवारी व निर्माण कार्य को ध्वस्त करा दिया। मालूम हो कि कुछ ग्रामीणों ने उपायुक्त को लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी कि सिंचाई नाले एवं किसानों के आवागमन के रास्ते पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से चहारदीवारी और निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इससे न केवल सिंचाई व्यवस्था बाधित हो रही थी, बल्कि किसानों का खेतों तक आना-जाना भी प्रभावित हो रहा था। शिकायत के सत्यापन के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को...