कोडरमा, अगस्त 5 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत इंटर कॉलेज के समीप रविवार रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान कालीमंडा निवासी राज सिंह के रूप में हुई है, जो हजारीबाग में रहकर एमआर का काम करता था। हादसा उस समय हुआ जब वह अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी से लौट रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज सिंह अपने नौ दोस्तों के साथ डोमचांच स्थित एचएमटी होटल में एक मित्र का जन्मदिन मनाने गया था। रात में पार्टी समाप्त होने के बाद सभी अलग-अलग घर लौटने लगे। इसी दौरान जब राज अकेले बाइक से घर लौट रहा था, तभी इंटर कॉलेज के समीप एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राज की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डोमचांच थाना प्रभारी ओमप्रकाश दलबल के साथ मौके...