कोडरमा, नवम्बर 11 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि डोमचांच थाना क्षेत्र के रमेश प्रसाद यादव डिग्री कॉलेज रोड पर सोमवार की सुबह करीब 11 बजे एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान राजकुमार राज (55 वर्ष), निवासी पांडेबागी (डोमचांच, कोडरमा) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, सुबह कॉलेज की ओर जा रहे कुछ लोगों ने सड़क किनारे एक व्यक्ति को बेहोश हालत में पड़ा देखा। पास में उसकी स्कूटी भी खड़ी थी। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना परिवार को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि राजकुमार राज मूल रूप से हजारीबाग जिले के रहने वाले थे, लेकिन करीब 20 वर्ष पूर्व अपने परिवार के साथ डोमचांच के पांडेबागी में बस गए थे। मृतक के बेटे प्रि...