कोडरमा, अगस्त 5 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। श्रावण मास की एकादशी पर मंगलवार को डोमचांच प्रखंड के बेहराडीह शिव मंदिर से लेकर गोरियाडीह शिवधाम तक भव्य जलयात्रा का आयोजन किया गया। श्रावणी एकादशी जल यात्रा समिति संघ, बेहराडीह के तत्वावधान में आयोजित इस परंपरागत पदयात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सुबह 6 बजे बेहराडीह शिव मंदिर से हनुमान चालीसा पाठ के साथ भक्तों का जत्था गढ़वा नदी के उतरवाहिनी घाट के लिए रवाना हुआ। वहां जल संकल्प के बाद "हर हर महादेव" और "जय भोलेनाथ" के जयकारों के साथ यात्रा गोरियाडीह शिवधाम की ओर बढ़ी। श्रद्धालुओं ने शिवधाम पहुंचकर जलाभिषेक और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर बेहराडीह, पहरीडीह, घरबरियाबर, सरोनिया, बसवरिया, मसनोडीह, नावाडीह, सिमरिया समेत आसपास के दर्जनों गांवों के श्रद्धालु उमड़े। रास्ते ...