कोडरमा, जनवरी 14 -- डोमचांच। शिक्षाविद् महेश्वर प्रसाद की 13वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को डोमचांच में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुण्यतिथि कार्यक्रम की शुरुआत रेफरल अस्पताल डोमचांच में फल वितरण से हुई। महेश एकेडमी के निदेशक सुनील कुमार सिन्हा, प्राचार्या रीना दाराद, शिक्षक मुकुल कुमार, रौशन कुमार एवं सौरव कुमार ने अस्पताल पहुंचकर वहां भर्ती दर्जनों मरीजों के साथ-साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अस्पताल कर्मियों के बीच फल वितरित किए। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए सुनील कुमार सिन्हा ने महेश्वर प्रसाद के जीवन और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अविस्मरणीय है। श्रद्धांजलि सभा में कामाख्या नारायण सिंह, पंकज कुमार अम्बष्ठ, कोडरमा व्यवहार न्यायालय कर्मी...