कोडरमा, जुलाई 7 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। इस्लामिक नववर्ष के पहले महीने मुहर्रम की 10वीं तिथि पर हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में रविवार को डोमचांच प्रखंड एवं नगर पंचायत क्षेत्र में मुहर्रम का पर्व शांति और सौहार्द के वातावरण में संपन्न हुआ। प्रखंड के बगड़ो, बग़रीडीह, नावाडीह, जानपुर, सपही, ढोढाकोला, डोमचांच सहित विभिन्न गांवों में ताजिया और अखाड़ा जुलूस निकाले गए। मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग परंपरागत लाठी, भाला, तलवार आदि के साथ "या अली" और "या हुसैन" के नारों के बीच जुलूस में शामिल हुए। करतब दिखाते हुए उन्होंने हुसैन की कुर्बानी को याद किया। अनेक अखाड़ा कमेटियों द्वारा प्रस्तुत जुलूस में युवाओं ने लाठी और तलवार चलाकर हैरतअंगेज करतब प्रस्तुत किए। संध्या होते ही श्रद्धालु कर्बला मैदान की ओर रवाना हुए, जहां फातिहा पढ़ी गई और देश में अमन...