कोडरमा, अगस्त 9 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। युवा शक्ति "एक नई सोच" की ओर से शनिवार को शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने एकत्र होकर स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को नमन किया और उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव ने बताया कि 9 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान डोमचांच के मंगर साव, चुरामन मोदी, नूनमन धोबी और उदित नारायण मेहता अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हुए थे। यह दिन डोमचांच के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज है। कार्यक्रम में प्रमुख डॉ. सत्यनारायण यादव, समाजसेवी महेंद्र वर्मा, पप्पू मेहता, मिथलेश यादव, सुजीत कुमार, थाना प्रभारी औमप्रकाश, प्रदीप सिंह, बसंत मेहता, संजय मेहता, अमरदीप कुमार, प्रेमांशु कुमार, रामपुकार, नवीन कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौज...