कोडरमा, मई 21 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। बुधवार की सुबह गिट्टी के नीचे शराब लेकर जा रहा एक हाईवा डोमचांच में पलट गया। हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। इस घटना के बाद वहां के स्थानीय लोगों ने पुलिस के पहुंचने के पहले ही शराब लूट ली। पुलिस ने हाईवा को कब्जे में ले लिया है। साथ ही उसमें लदी शराब जब्त कर थाना ले आयी है। एसपी अनुदीप सिंह ने बताया की ढाब थाना क्षेत्र के रास्ते अवैध रूप से शराब की तस्करी डोमचांच से सतगावां की ओर की जा रही थी। टीम ने डोमचांच-सतगावां मुख्य मार्ग में चोराघाटी के समीप वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। वाहन चेकिंग को देखते हुए वाहन चालक द्वारा हाईवा लेकर भागना चाहा, मगर वाहन अनियंत्रित होकर रोड के बगल में पलट गया। इस शराब को बिहार ले जाने की तैयारी थी। ट्रक के पलटते ही सारा खुलासा हो गया। हाईवा में एमएल गॉड फादर क...