कोडरमा, अक्टूबर 13 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच थाना क्षेत्र के पंचगांवा और महेशपुर जंगल में रविवार को पुलिस ने अवैध महुआ शराब के खिलाफ सघन छापेमारी कर कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने शराब बनाने की कई भट्ठियों के साथ करीब 10 क्विंटल जावा महुआ और शराब बनाने के उपकरण नष्ट किए। थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई। उन्होंने कहा कि अवैध जावा महुआ और शराब बनाने के उपकरण को जब्त कर मौके पर नष्ट किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि अवैध महुआ शराब के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और पुलिस इस पर कड़ी निगरानी रख रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराब तस्करी को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। ग्रामीणों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि इससे इलाके में नशाखो...