कोडरमा, जून 19 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) और झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के दिशा-निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में बुधवार को डोमचांच प्रखंड अंतर्गत धरगांव पंचायत भवन में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष बालकृष्ण तिवारी के मार्गदर्शन और सचिव गौतम कुमार के देखरेख में आयोजित हुआ। शिविर का संचालन पीएलवी सुब्रत कुमार मुखर्जी ने किया। इस अवसर पर साथी अभियान के तहत शेरसिंगा गांव के लगभग 80 गरीब एवं अनुसूचित जनजाति बच्चों को चिन्हित कर उनके निशुल्क आधार पंजीकरण की व्यवस्था की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने बताया कि पीएलवी को निर्देशित किया गया है कि वे ऐसे बच्चों की पहचान करें जिनका अब तक आ...