कोडरमा, अगस्त 27 -- डोमचांच। प्रखंड अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया मसमोहना शाखा की ओर से बुधवार को तीन दिवसीय वित्तीय समावेशी जागरुकता शिविर की शुरुआत की गई। इसके तहत कुंडीधनवार पंचायत भवन में शिविर लगाया गया। शिविर में प्रधानमंत्री जनधन योजना के 30, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 40, अटल पेंशन योजना के 10 तथा री-केवाईसी के 120 आवेदन जमा किए गए। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक शशिभूषण कुमार के साथ धीरेन्द्र सिंह, विकास कुमार, मंजीत कुमार, मुबारक अंसारी सहित अन्य बैंककर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...