कोडरमा, अगस्त 19 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। बैंक ऑफ इंडिया की डोमचांच शाखा की ओर से मंगलवार को डोमचांच दक्षिणी पंचायत में जनसुरक्षा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में भारतीय रिजर्व बैंक के वरिष्ठ अधिकारी, आंचलिक कार्यालय से उप आंचलिक प्रबंधक (वसूली) तथा अग्रणी जिला प्रबंधक विमल कांत झा मौजूद रहेंगे। शाखा प्रबंधक श्री निवास कुमार ने बताया कि शिविर में प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत नया खाता खोला जाएगा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में नामांकन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही अटल पेंशन योजना में भी नामांकन किया जा सकेगा तथा बंद हो चुके खातों को पुनः चालू करने की सुविधा दी जाएगी। शिविर में उपस्थित लोगों को साइबर ठगी से बचाव के उपाय भी बताए जाएंगे। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्य...