कोडरमा, जुलाई 6 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए डोमचांच थाना प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने और समुदाय के सहयोग से त्योहार को सफलतापूर्वक मनाने के उद्देश्य से थाना प्रभारी ओम प्रकाश के नेतृत्व में विशेष कदम उठाए गए हैं। थाना की पहल पर स्थानीय युवाओं को 'पुलिस मित्र के रूप में नामित किया गया है। इन युवाओं को थाना की ओर से विशेष आईडी कार्ड और पुलिस कैप दी गई है। ये पुलिस मित्र मुहर्रम के दौरान ताजिया जुलूस, अखाड़ा प्रदर्शन और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस का सहयोग करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और लोगों में भरोसा कायम करने के लिए थाना प्रभारी ओम प्रकाश के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह मार्च डोमचांच बाज़ार, मुख्य चौक-चौराहों...