कोडरमा, मई 20 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। कोडरमा जिले के डोमचांच में बिजली की बदहाली से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां 24 घंटे में मात्र चार से पांच घंटे ही बिजली मिल पा रही है। बिजली गुल रहने से जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। शाम होते ही मुहल्ले की गलियों में अंधेरा पसर जाता है। बच्चों की पढ़ाई समेत व्यवसाय पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। पिछले दो सप्ताह से बिजली की स्थिति काफी खराब हो गयी है। क्षेत्र में बिजली की कटौती से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए हैं। बिजली नहीं रहने से घरों में इनवर्टर भी ठप पड़ जाता है। साथ ही पानी की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है। इधर शहरी फीडर घोषित कर यहां के लोगों से बिल लिया जाता है, लेकिन व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो...