कोडरमा, अगस्त 25 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवसागर में रविवार को एक 29 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान ममता कुमारी, पिता तीर्थ नारायण मेहता के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार ममता पिछले एक साल से मानसिक बीमारी से जूझ रही थी और उसका इलाज रांची में चल रहा था। वह उच्च शिक्षित थी और मास्टर डिग्री के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। युवती के भाई ने बताया कि बहन लंबे समय से मानसिक तनाव में थी, हालांकि आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। रविवार की शाम उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शाम करीब 5 बजे जब उसके पिता कमरे में गए तो उन्होंने बेटी को फांसी पर लटका देखा। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और शव को नीचे उतारा। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ओमप्रका...