कोडरमा, जनवरी 10 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। भाकपा (माले) का आठवां जिला सम्मेलन आगामी 11 जनवरी को डोमचांच स्थित संस्कृति भवन में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संगठनात्मक और व्यवस्थागत पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में भाकपा माले के जिला सचिव राजेंद्र मेहता ने कहा कि वर्तमान जिला कमेटी सदस्य एवं सभी प्रखंड सचिव अपने-अपने प्रखंडों से कार्यकर्ताओं को समय पर सम्मेलन स्थल तक पहुंचने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अधिकाधिक भागीदारी पर जोर दिया। इस जिला सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रूप में पार्टी राज्य कमेटी सदस्य रामेश्वर चौधरी उपस्थित रहेंगे। वहीं, सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कमेटी सदस्य सह बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह तथा धनव...