कोडरमा, नवम्बर 18 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत बगडो के डुमरडीहा में मंगलवार को एक बुजुर्ग महिला ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। मृतका की पहचान बैजनाथ यादव की 60 वर्षीय पत्नी के रूप में की गई है। घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल कोडरमा पहुँचाया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार घर में किसी विवाद और मानसिक तनाव के चलते महिला ने घर में रखी सल्फास की गोली खा ली थी। जहर खाने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों और ग्रामीणों की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने बचाने की पूरी कोशिश के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। दूसरी ओर, डोमचांच क...