कोडरमा, जुलाई 12 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में शुक्रवार को विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 (SIR 2026) को लेकर एक दिवसीय बीएलओ मतदाता सूची सुधारक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण की अध्यक्षता निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी रविन्द्र पांडेय ने की। कार्यक्रम में उपस्थित बीएलओ व सुपरवाइजरों को संबोधित करते हुए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि पूरे राज्य में भारत की नागरिकता से संबंधित एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन करने का कार्य किया जाएगा। मास्टर ट्रेनर राजेश्वर पांडेय ने बीएलओ व सुपरवाइजरों को प्रपत्र 6, 7 और 8 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कि...