कोडरमा, जून 21 -- डोमचांच। निज प्रतिनिधि। भारतीय जन उत्थान परिषद और केपीजेड के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे 'बच्चे टू फिट अहेड टुगेदर' अभियान के तहत डोमचांच में एक दिवसीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संवाद का मुख्य उद्देश्य बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य, शिक्षा और समग्र विकास पर जागरुकता बढ़ाना था। कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शिक्षा विभाग, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण और पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया। संवाद में बच्चों की मानसिक स्थिति को बेहतर बनाने, विद्यालय छोड़ने की दर को कम करने और विद्यालय स्तर पर एनीमिया जांच जैसे गंभीर मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा हुई। डोमचांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. आशीष राज और शिक्षा विभाग की प्रतिनिधि बबीता कुमारी ने बच्चों के समग्र विकास के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया। ...