कोडरमा, अक्टूबर 14 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच प्रखंड के निमाड़ीह में आयोजित प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल सोमवार को मसमोहना और कटाही की टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मसमोहना की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 रनों से जीत दर्ज की। मसमोहना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 155 रन बनाए। टीम के सुमित सिंह ने मात्र 34 गेंदों में 80 रन की आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। जवाब में उतरी कटाही की टीम भी संघर्षरत रही, लेकिन 15 ओवर में 140 रनों पर ही सिमट गई। मसमोहना ने यह मुकाबला 15 रनों से अपने नाम किया। सुमित सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टीम के कप्तान प्रिंस कुमार सिंह ने जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि यह सफलता टीम के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। मौके पर शंकर दयाल सिंह, अरविंद यादव, ब्रह्मदेव...