कोडरमा, जुलाई 5 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रमुख सत्यनारायण यादव की अध्यक्षता में विकास योजनाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी भोला पांडेय ने प्रखंड के 19 पंचायतों में संचालित योजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट में पूर्ण, अपूर्ण, सक्रिय और निष्क्रिय योजनाओं का विस्तृत विश्लेषण किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों की कार्यप्रणाली, विभागीय गतिविधियों और योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा हुई। प्रमुख सत्यनारायण यादव ने बाल विकास, खाद्य आपूर्ति, समग्र शिक्षा, 15वां वित्त आयोग, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा भूमि संबंधी समस्याओं पर बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने जानकारी दी कि किसानों के बीच बीज वितरण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है और वर्तमान ...