कोडरमा, नवम्बर 5 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच नगर क्षेत्र में पेयजल संकट दिनोंदिन ज्वलंत समस्या बनता जा रहा है। यहां हर साल जलस्तर तेजी से नीचे चला जाता है, जिससे लोगों को पानी के लिए परेशानी झेलनी पड़ती है। ग्रामीण से नगर पंचायत बनने के बावजूद आज तक इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। शहर के अधिकांश घरेलू, व्यवसायिक और सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था तक नहीं है। वर्षों से वर्षा जल संचयन के मुद्दे पर आवाज उठती रही है, लेकिन नगर परिषद प्रबंधन ने अब तक किसी स्तर पर ठोस पहल नहीं की। बरसात के समय बहुमूल्य पानी नालों के जरिए व्यर्थ बह जाता है। इस बीच नगर क्षेत्र में तेज़ी से नए मकान और व्यावसायिक भवन बन रहे हैं, परंतु वर्षा जल के संचयन पर किसी का ध्यान नहीं है। भवन नक्शा पास होते समय भी नहीं होती सख्ती नियम क...