कोडरमा, अक्टूबर 6 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि नगर पंचायत क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। शहर में कहीं भी समुचित पार्किंग स्थल न होने के कारण लोगों को रोजाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासनिक उदासीनता और बढ़ते वाहनों की संख्या ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है। मुख्य चौक से लेकर बाजार रोड तक हर दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को वाहन खड़ा करने के लिए जगह नहीं मिलती, जिसके चलते लोग मजबूरन सड़क पर ही वाहन पार्क कर देते हैं। इससे न केवल यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है, बल्कि पैदल चलने वालों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बाजार रोड की हालत तो सबसे ज्यादा दयनीय है। दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठानों के आगे वाहन खड़ा कर लेते हैं, वहीं रेहड़ी-पटरी वाले भी सड़कों ...