कोडरमा, अक्टूबर 13 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। परमहंस बाबा के 65वें समाधि पर्व के दूसरे दिन रविवार को कालीमंडा स्थित समाधि स्थल पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। सुबह से ही चादरपोशी का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर शाम तक लगातार जारी रहा। दूर-दराज़ से आए भक्त बाबा के दरबार में माथा टेककर मन्नतें मांगे और प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता भी समाधि स्थल पर पहुंचीं और बाबा के चरणों में चादरपोशी की। उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। महालंगर में पूरे क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों से सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित हुए और बाबा के आशीर्वाद प्राप्त किए। समाधि पर्व के दौरान बाबा के दरबार में जयकारों की गूंज सुनाई देती रही। झारखंड के रांची, हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो, जमशेदपुर, धनबाद तथा बिहार के पटना, भागलपुर, गया, बि...