कोडरमा, अक्टूबर 12 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। श्री परमहंस बाबा का तीन दिवसीय 65वां समाधि पर्व शनिवार से शुरू हो गया। यह 13 अक्तूबर तक चलेगा। यह पर्व दिव्य सत्संग, भजन, हवन और महाप्रसाद के माध्यम से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करेगा। समाधि पर्व के पहले दिन 11 अक्तूबर को हवन, महाआरती और भजन का आयोजन किया गया। दूसरे दिन 12 अक्तूबर को चादरपोशी, भंडारा और लंगर का आयोजन होगा। अंतिम दिन 13 अक्तूबर को महाप्रसाद का वितरण कर पर्व का समापन किया जाएगा। धर्मशाला परिसर में इस अवसर को भव्य बनाने के लिए सजावट, सफाई और रोशनी का विशेष प्रबंध किया गया है। बाबा के अनुयायी और श्रद्धालु महालंगर को सफल बनाने में जुटे हैं। डोमचांच में महात्मा परमहंस बाबा की स्मृति में तीन दिवसीय समाधि पर्व का शुभारंभ कर मनन और मंथन के शलाका पुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित...