कोडरमा, अगस्त 5 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। श्रावण मास की चौथी सोमवारी के पावन अवसर पर डोमचांच प्रखंड के शिव शक्ति धाम नावाडीह से भव्य जल यात्रा निकाली गई। यह यात्रा भैलवाटांड, मधुबन, रूपणडीह होते हुए भेलवाटांड स्थित दोमनिया नदी तक पहुँची, जहाँ श्रद्धालुओं ने जल संकल्प किया। इसके बाद यात्रा लेगंरापिपर, शिवसागर, नगर पंचायत डोमचांच, जेरूवाडीह होते हुए पुनः शिव शक्ति धाम लौटी। अंत में बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की गई। करीब 10 किलोमीटर की पदयात्रा में सैकड़ों शिव भक्तों ने भाग लिया। हरि ओम जन कल्याण समिति नावाडीह के नेतृत्व में आयोजित इस जल यात्रा में आकर्षक झांकियाँ भी निकाली गईं, जिन्हें देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कलश यात्रा के दौरान भक्ति गीतों की धुन पर श्रद्धालु थिरकते हुए "बोल बम" और "भोले बाबा की जय" के ...