कोडरमा, जुलाई 13 -- डोमचांच। थाना क्षेत्र के कोठियाराबर में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रामलाल यादव और सनोज कुमार के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पूर्व कोठियाराबर गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जो मारपीट में तब्दील हो गया। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी। न्यायालय से गिरफ्तारी का वारंट मिलने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...