कोडरमा, नवम्बर 22 -- डोमचांच निज प्रतिनिधि। कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के समीप ब्लॉक मोड़ के पास शनिवार को हुए सड़क हादसे में दो पहिया वाहनों की आमने-सामने टक्कर के बाद एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहन तेज गति में थे, जिससे टक्कर इतनी जोरदार हुई कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को उठाकर प्राथमिक उपचार के लिए डोमचांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए तिलैया रेफर कर दिया। घायल की पहचान अनंत कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि सिर और पैर में गंभीर चोट आई है तथा वह फिलहाल तिलैया के एक निजी अस्पताल में उपचाररत है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और चिकित्सक...