कोडरमा, सितम्बर 30 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र के मौके पर डोमचांच प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा की रौनक अपने चरम पर है। प्रखंड के विभिन्न इलाकों में आकर्षक व भव्य पंडालों का निर्माण किया गया है, जिनके पट सप्तमी से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इसके बाद से माता रानी की एक झलक पाने और पूजा-अर्चना करने को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस वर्ष पूजा को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कालीमंडा, टैक्सी स्टैंड, शिवसागर, मसनोडीह, ढाब, बगडो समेत कई जगहों पर सजाए गए पंडाल श्रद्धा और आस्था के केंद्र बने हुए हैं। यहां रोजाना सैकड़ों लोग न सिर्फ मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं, बल्कि मेले का आनंद भी ले रहे हैं। पूरे इलाके में रोशनी और सजावट से भक्ति का माहौल छाया हुआ है। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्र...