कोडरमा, अगस्त 2 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। कोडरमा-डोमचांच-जमुआ मुख्य मार्ग पर स्थित शहीद चौक के पास एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर एक बालक घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब बालक अंश कुमार सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान एक तेज गति से गुजर रहे वाहन का किनारा उसे छू गया, जिससे वह असंतुलित होकर गिर पड़ा और घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल बालक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बताई गई है। घटना के बाद क्षेत्र आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि शहीद चौक पर न तो कोई ट्रैफिक संकेतक हैं, न ही स्पीड ब्रेकर। ऐसे में यह स्थान दुर्घटना संभावित क्षेत्र बन चुका है, जिससे राहगीरों-खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों-की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से...