कोडरमा, सितम्बर 24 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर चौक के समीप मंगलवार को एक तेज रफ्तार डीजे वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान गिरिडीह निवासी संजय कुमार सिन्हा के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार संजय कुमार अपने मोटरसाइकिल से डोमचांच अपने दोस्त के पास आ रहे थे। इसी दौरान चंचाल धाम की ओर जा रहे तेज रफ्तार डीजे वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि संजय गंभीर रूप से जख्मी हो गए और उनका पैर टूट गया। घटना के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने डीजे वाहन को पकड़ लिया तथा घायल को एंबुलेंस से इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेजा। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया। ग्रामीणों न...