कोडरमा, जुलाई 24 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। उपायुक्त कोडरमा के निर्देशानुसार बुधवार को नवलसाही और फुलवरिया बाजार में छापामारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान 40 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। कुल 2100 रुपये का जुर्माना लगाया गया। दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि "नो स्मोकिंग/नो तंबाकू बिक्री" का बोर्ड अनिवार्य रूप से अपने प्रतिष्ठान में प्रदर्शित करें। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों और न्यायालय परिसरों के 100 मीटर के दायरे में संचालित दुकानों पर की गई। दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि तंबाकू सेवन कर सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 1000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच के दौरान दुकानों को शीघ्र फूड लाइसेंस लेने का निर्देश दिया गया। मध्य...