कोडरमा, अगस्त 9 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बेहराडीह गांव में बीती रात साइकिल चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार साइकिल दुकान के बाहर रखी दर्जनों साइकिल को चोर ट्रैक्टर में भरकर फरार हो गए। रात में गांव के एक व्यक्ति ने इस वारदात को देखा, लेकिन डर के कारण शोर नहीं मचाया। सुबह जब दुकानदार कुमार साव दुकान पहुंचे तो बाहर रखी सभी साइकिल गायब थीं। पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों को ट्रैक्टर में साइकिल भरकर ले जाते देखा गया था, जिन्हें बाद में कहीं बेच दिया गया। शक के आधार पर ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पकड़ा, जो शराब के नशे में था और उसका ट्रैक्टर चोरी में इस्तेमाल हुआ था। पूछताछ में उसने अभी तक चोरी की गई साइकिलों का ठिकाना नहीं बताया है। दुकानदार ने बताया कि दुकान में जगह की कमी होने के कारण ...