कोडरमा, नवम्बर 15 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को झारखंड स्थापना दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख डॉ. सत्यनारायण यादव उपस्थित थे। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी भोला पांडे और अंचल अधिकारी रविंद्र पांडे भी मंचासीन रहे। इस अवसर पर झारखंड सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े कुल 94 लाभुकों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित लाभुकों में 71 झारखंड आंदोलनकारी, तीन सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दो मनरेगा, तीन कल्याण विभाग, तीन प्रधानमंत्री आवास योजना, दां दाखिल-खारिज आदि के मामले आए। मुख्य अतिथि डॉ. सत्यनारायण यादव ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस राज्य की संघर्षगाथा और गौरवशाली इतिहास को याद...