कोडरमा, जनवरी 9 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। प्रखंड परिसर में शुक्रवार को जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य समिति कोडरमा के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन उपायुक्त ऋतुराज, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार और प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण यादव ने संयुक्त रूप से किया। उपायुक्त ऋतुराज ने कहा कि रक्त की कमी से किसी भी मरीज को परेशानी न हो, इसके लिए ऐसे शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों से नियमित रक्तदान की अपील की। रक्तदान शिविर में प्रखंड प्रमुख, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी भोला पांडेय, अंचल अधिकारी रविन्द्र पांडेय सहित अन्य कर्मचारियों की भी उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...