कोडरमा, जून 7 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच थाना क्षेत्र मसनोडीह में गुरुवार की देर रात अज्ञात लोगों ने मसनोडीह निवासी पिंकू मोदी के वाहन पर हमला कर दिया। हमले के दौरान वाहन पर जमकर पथराव किया गया, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, पिंकू मोदी इस हमले में बाल-बाल बच गए। पिंकू मोदी ने इस संबंध में थाने में आवेदन देकर बबन मेहता, श्याम कुमार, संजय मेहता, रंजीत कुमार, मनोज मेहता, देवनारायण मेहता सहित 15 नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होंने आवेदन में बताया कि कई महीनों से जमीन विवाद चल रहा है। पिंकू मोदी के अनुसार, गुरुवार शाम थाना द्वारा दोनों पक्षों को नोटिस दिए जाने के बाद जब वे घर लौट रहे थे, तभी बबन मेहता के घर के पास पुरुष और महिलाएं एकत्र होकर उनकी गाड़ी को रोककर हमला करने लगे। साथ ही उन्हों...