कोडरमा, अगस्त 4 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच थाना क्षेत्र के पारहो (सपही) गांव में जमीन विवाद को लेकर रविवार को जमकर मारपीट हुई। इस दौरान महिलाओं के साथ बेरहमी से मारपीट की गई, जिसमें सास-बहू गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों की पहचान फुलवा देवी एवं सरस्वती देवी के रूप में की गई है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाओं के साथ लात-घूंसे और डंडों से मारपीट करते हुए कुछ लोग साफ नजर आ रहे हैं। पीड़िता फुलवा देवी ने डोमचांच थाना में आवेदन देकर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी जमीन पर घर बनाया है, लेकिन शनिवार को नाली के पानी को लेकर द्वारिका यादव, उसका बेटा सुरेंद्र यादव, आरती देवी और सोनू कुमार ने उनके साथ मारपीट की। फुलवा देवी के अनुसार, न के...