कोडरमा, अगस्त 18 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच प्रखंड के बगरीडीह में शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी और विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। पूरे गांव में उत्सव का माहौल रहा और सैकड़ों ग्रामीण श्रद्धालुओं ने भक्ति और उल्लास के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में बजरंग दल जिला संयोजक रंजन राज, प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, पंचायत अध्यक्ष राधे राणा, संयोजक प्रदीप यादव समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण की भव्य आरती की और विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के महत्व पर चर्चा की। गांव के लोगों ने मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया। भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना के बीच वातावरण "जय श्रीकृष्ण" और "वंदे मातरम्" के जयघोष से भक्तिमय हो उठा। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत कृष्ण-रा...