कोडरमा, सितम्बर 16 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। नवलशाही थाना क्षेत्र के खरखार, नवादा, धरगांव सहित कई गांवों में बीते दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं सामने आने से ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि चोर आधुनिक तरीके अपना रहे हैं। आरोप है कि चोरी की घटना से पूर्व अज्ञात लोग ड्रोन कैमरे से गांव की गतिविधियों और घरों की स्थिति का मुआयना करते हैं, जिसके बाद घटना को अंजाम दिया जाता है। इसी को लेकर खरखार पंचायत में ग्रामीणों की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई। बैठक में थाना प्रभारी शशि भूषण भी मौजूद रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर टोला और मोहल्ले में युवाओं को वॉलेंटियर बनाकर रात में गश्त पर लगाया जाएगा। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या अज्ञात ड्रोन कैमरा दिखने पर ग्रामीण उसे पकड़ कर पुलिस को सौंपेंगे। थाना प्रभारी ने ...