कोडरमा, मई 20 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि. डोमचांच में रविवार की रात एक ग्रामीण चिकित्सक ने मामूली चोट लगने पर युवक को एक-एक कर चार सूई लगा दी। सूई लगाने के आधे घंटे बाद ही युवक की जान चली गई। यह पूरा मामला कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के ढाब रोड के महावीर पिंडा का है। यहां ओम होमियो हॉल के संचालक ग्रामीण चिकित्सक केडी प्रसाद ने युवक को सूई लगायी थी। मृतक की पहचान छोटेलाल मेहता, बेहराडीह निवासी के रूप में की गई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने ग्रामीण चिकित्सक की दुकान के बाहर जमकर बवाल काटा है। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुमार वहां पहुंचे और मामले को शांत कराया। इसके बाद ग्रामीण चिकित्सक सह ओम होमियो हॉल के संचालक ग्रामीण केडी प्रसाद को हिरासत में ले ली। जानकारी अनुसार छोटेलाल मेहता रविवार की रात करीब आठ बजे डोमचांच ...