कोडरमा, सितम्बर 1 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। डोमचांच प्रखंड के नावाडीह पंचायत में गैरमजरुवा (ग्रामसभा) भूमि पर निर्माण कार्य को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। स्थानीय निवासी श्रीकांत पांडे एवं डॉक्टर राजीवकांत पांडे ने आरोप लगाया है कि प्रशासन से लिखित शिकायत और रोक लगाने की मांग के बावजूद हाल के दिनों में पुनः निर्माण शुरू कर दिया गया है। आवेदकों का कहना है कि संबंधित जमीन सरकारी अभिलेखों में गैरमजरुवा (सार्वजनिक उपयोग) के रूप में दर्ज है। ऐसे में किसी भी प्रकार का निजी निर्माण नियमों के विपरीत है। श्रीकांत पांडे ने उपायुक्त कोडरमा और अंचल अधिकारी से मांग की है कि गैरमजरुवा भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को तत्काल रोका जाए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि यह भूमि वर्षों से सार्वजनिक उपयोग में रही है और इस पर अवैध ...