कोडरमा, सितम्बर 12 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ में स्थित समुद्रीअहरा तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य अब लोगों की जान के लिए खतरा बन गया है। संवेदक की लापरवाही के कारण तालाब के बीच सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर रख दिए गए हैं, जो राहगीरों और वाहन चालकों के लिए मौत का जाल साबित हो रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सड़क किनारे पड़े ये पत्थर बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के जगह-जगह फैले हैं, जिससे रोजाना स्कूली बच्चे, मरीज, महिलाएं और बुजुर्ग गंभीर खतरे में आ रहे हैं। इसके अलावा, रात के अंधेरे में मछली-मुर्गा के अवशेष भी तालाब और सड़क के किनारे फेंके जा रहे हैं, जिससे गंदगी और बदबू फैल रही है। स्थानीय लोग प्रशासन की अनदेखी पर नाराज हैं और उन्होंने जिला प्रशासन तथा नगर परिषद से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है...