कोडरमा, जुलाई 13 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। नवादा चौक धरगांव स्थित विवेकानंद आइडियल पब्लिक स्कूल में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बच्चों के बीच एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य जयप्रकाश मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में गुरु-शिष्य संबंध और भी अधिक महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि गुरु न केवल ज्ञान देता है, बल्कि शिष्य के चरित्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वर्ग सप्तम के विद्यार्थियों - नेहा पांडे, साक्षी यादव, सत्यम कुमार मेहता, सब्बा नाज, अलहिब्जा, लवली पासवान, कुसुम कुमारी, बसंती कुमारी, प्रतिमा कुमारी, विपुल कुमार यादव, शाहनवाज हुसैन, आयन अंसारी, राहुल यादव, पीयूष कुमार, आयुष कुमार आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की...