कोडरमा, अगस्त 14 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच थाना क्षेत्र के शहीद चौक स्थित तारा मेडिकल में बुधवार को आठ वर्षीय मासूम की मौत कम्पाउंडर द्वारा गलत तरीके से इंजेक्शन देने के कारण हो गई थी। घटना के बाद कई घंटे तक तनाव और हंगामा रहा था, लेकिन न तो प्रशासन ने कार्रवाई की और न ही दोषियों की गिरफ्तारी हुई। ग्रामीणों और परिजनों के विरोध के बाद सामाजिक स्तर पर एक बैठक की गई, जिसमें बच्चे की मौत की "कीमत" 9 लाख रुपये तय कर दी गई। पीड़ित परिवार को रुपये देकर मामला रफा-दफा करने का दबाव बनाया गया, जिससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चुप्पी पर सवाल इस घटना में न तो बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और न ही मेडिकल संचालक व कम्पाउंडर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि डोमचांच क...